...

9 views

**कागज़ की नांव**
#तूफानीयात्रा
तूफ़ान की लहरों में, एक कागज़ की नांव,
धैर्य की कहानी, चलती है वो साव।
सपनों की बुनाई, हवा में तिरती,
हर झोंके से मिलती, फिर भी ना डरती।
गहरे नीले पानी में, उठती हैं लहरें,
कभी चुपचाप बहती, कभी होतीं ढेरें।
वो नन्ही नांव, सब कुछ सहती,
हर तूफ़ान से जूझती, मगर ना थकती।
कभी बिछड़ती किनारों से, कभी मिलती,
हर नया मोड़, नई राह दिखाती।
पानी की गोद में, वो लहरों से खेलती,
धैर्य की मिसाल, उम्मीदों में पलती।
जब आंधी आए, और आसमान हो काला,
कागज़ की नांव, ना होगा तेरा हाला।
हर तूफ़ान से पार, वो निकलेगी एक दिन,
धैर्य का प्रतीक, ये नांव है सच्चा गिन।
तो चलो मिलकर, हम भी सीखें उससे,
धैर्य की नाव में, हर तूफ़ान से जूझें।
कागज़ की नांव में, छुपा ये संदेश,
जीवन की राह में, हो धैर्य का बेश।

Written By,
Ivan Edwin
Pen Name: Maximus.
© All Rights Reserved

#paperboat #poem #lifelessons #patience #poetrylovers #hindipoem