...

6 views

बरसी का दिन
वर्ष कयी बीत गये
समय कितना बीत गया
गिरते संभलते निकल गये
दुनिया में हम जीना सीख गये
पलकों के आंसूं सूख गये
पर जब भी आता है दिन बरसी का
यादों की बाढ आ जाती है
मां यादों की बाढ आ जाती है
घर का कमरा भी समुद्र लगता है
शायद आप बाहर हो,ऐसा लगने लगता है
सूखी आंखों में कतरा दिखने लगता है।।