...

17 views

आज की नारी सब पर भारी 😊
मैचिंग ब्लाउज मैचिंग साड़ी
हाई हील के सैंडल पहन के
बाजू में लटकाया पर्स
गले में पहन के दिखावटी हार निकली है आज की नारी
देखो भाई कैसी है इसकी साड़ी जो सब पर है भारी

बालों में क्लिप लगाए
मुंह बनाकर लिपस्टिक लगाए
नये जमाने की फैशन दिखाए
सास देख इसे चिड़ जाए
वह भी हुआ करती थी कभी बहुत ही खूबसूरत
उम्रों ने उड़ा दी रंग की सूरत
पुराने दिन जब उसे याद आए
कुएं पर वह नार जब पानी भरने जाए

मटका भरकर जब वह घर को लाती
बुढों की भी जवानी जिंदा होकर गदर मचाती
उसका यौवन था मनभावन
जिसे देख दौरानी-जिठानी...