चेहरे पे मुस्कान….
आपके पास भी हमारी याद होगी
आँखें खुली और तस्वीर दिल के पास होगी
ख़ामोशी की वहाँ भी बरसात होगी
मुझे सोच कर चेहरे पे मुस्कान होगी….
जब छोड़ कर जा रहे थे मुझे रुकना चाहिए था
यह तन्हाई का मंजर क्या ये सोचना चाहिए था
तुम दूर गए हो जबसे मेरा दिल रूठा है तबसे
एहसास नहीं...