...

22 views

मुझमें रावण, मुझमें राम l
Image credit : Created by Bing-AI based on my prompts.
—------------
में मनुष्य एक साधारण l

है मेरे भीतर रावण के दस मस्तक l

मन, बुद्धि, और चित्त है मेरी विद्वानता;

जिससे प्रगट होता मेरा अहंकार l

काम-क्रोध करते मुझे मोहित l

और करते मद-मात्सर्य भी अति-लोभीत l

पर ज़ब-ज़ब करता हुँ मनन-चिंतन -

होके ध्यान में लीन l

और होके भक्ति व ईश्वर-उपासना में मग्न l

तब-तब होता आभास मेरे...