आज खुदकी मां अपनी नही है
बात कुछ इस तरह है
एक मां ने अपने बेटे को शादी करी
बहु घर आई कुछ दिन ठीक था
कुछ दिन बाद उसके रंग ढंग सब
बदल गए
उसने अपने बेटे बहु को घर से बाहर कर दिया
बहुत सालो तक बच्चे इधर उधर भटकते रहे
लड़की के मायके वाले की तरफ कई तरह की बात होती रहती इस वजह से वो अपनी मां के
घर अकेले गई और पति को किराए के घर में रहने को बोल दिया कुछ दिन बाद वो लड़की भी अपने
पति के साथ रहने लगी
कुछ दिन ठीक था फिर एक उनकी सास आई बेटा बहु को लेकर चली गई और फिर कुछ दिन में
फिर उस घर में हिस्से की बात हुई बेटे ने अपना हिस्सा मांगा और फिर एक घर से बेघर कर दिया
होली का दिन था वो पहले अपने बहु बेटे को घर
लेकर आई और अपने पंडित से मिलकर उनसे ऐसी चीज कराई जो कोई सोच भी नही सकता था
सपने में भी लेकिन ऐसा हुआ उसने अपने बेटे बहु पर ऐसी किरिया करवाई की उस दिन से उसका बेटा बीमार होता चला गया
उस किरिया के कारण उसके ऊपर जो किया था
उसके कारण उसने कैंसर का रूप ले लिया
लेकिन उसको कोई बीमारी नही थी लेकिन
डॉक्टर जब भी टेस्ट करते तो कैंसर हो दिखता
वो भी मुंह का कैंसर ये बात मुझे पता चली तो मेने अपने इधर संकट मोचन हनुमान मंदिर में दरबार लगता है वहां दिखाया वहा सब कुछ सच बता दिया लडके की मां ने करवाया है उसको कोई बीमारी नही है बास जो करवाया है उसने कैंसर का रूप लिया है हम ठीक कर देंगे
तुम उसको हमारे पास लेकर आओ पूजा में पैसे लगनेगे लेकिन जब उसको बताया उन्होंने कोई जवाब नही दिया में क्या कर सकती थी जितना
मेरे हाथ में था मेने किया लेकिन मेने जो रास्ता दिखाया वो नही चले
कहते है भगवान जब अपना हाथ देता है
साथ देने के लिए तो हमको वो हाथ पकड़ लेना चाहिए
नही सिर्फ अफसोस के कुछ नही रह जाता
थी हुआ उसने मेरी बात नही सुनी शनिवार को उसका बेटा खतम हो गया और रास्ते का कांटा हट गया लेकिन किसी का पति था किसी का बाप उसको नही देना था कुछ भी तो साफ मना कर देती लेकिन अपने बेटे को ऐसे मारने की क्या जरूरत थी
अब अपनी बहु के पीछे है तुमको कुछ नही देना साफ मना कर दो लेकिन किसी की जिंदगी के साथ मत खेलो बहुत से रिश्ते दाव पे लग जाते है
उस समय कुछ समझ नही आता जब आता हैं तब
सब कुछ खत्म हो जाता है
इंसान खुद के बनाए रिश्ते नही निभा पता
खुद का बेटा नहीं दिखता दौलत के आगे अंधे है
भगवान ऐसे मां बाप ऐसे रिश्ते दोस्त ना रहे तो अच्छा है हम अनाथ रह ले लेकिन मतलबी रिश्ता से आजाद है 🥺🥺🥺🥺
© hatho ki lakiren aur kuch nhi......
एक मां ने अपने बेटे को शादी करी
बहु घर आई कुछ दिन ठीक था
कुछ दिन बाद उसके रंग ढंग सब
बदल गए
उसने अपने बेटे बहु को घर से बाहर कर दिया
बहुत सालो तक बच्चे इधर उधर भटकते रहे
लड़की के मायके वाले की तरफ कई तरह की बात होती रहती इस वजह से वो अपनी मां के
घर अकेले गई और पति को किराए के घर में रहने को बोल दिया कुछ दिन बाद वो लड़की भी अपने
पति के साथ रहने लगी
कुछ दिन ठीक था फिर एक उनकी सास आई बेटा बहु को लेकर चली गई और फिर कुछ दिन में
फिर उस घर में हिस्से की बात हुई बेटे ने अपना हिस्सा मांगा और फिर एक घर से बेघर कर दिया
होली का दिन था वो पहले अपने बहु बेटे को घर
लेकर आई और अपने पंडित से मिलकर उनसे ऐसी चीज कराई जो कोई सोच भी नही सकता था
सपने में भी लेकिन ऐसा हुआ उसने अपने बेटे बहु पर ऐसी किरिया करवाई की उस दिन से उसका बेटा बीमार होता चला गया
उस किरिया के कारण उसके ऊपर जो किया था
उसके कारण उसने कैंसर का रूप ले लिया
लेकिन उसको कोई बीमारी नही थी लेकिन
डॉक्टर जब भी टेस्ट करते तो कैंसर हो दिखता
वो भी मुंह का कैंसर ये बात मुझे पता चली तो मेने अपने इधर संकट मोचन हनुमान मंदिर में दरबार लगता है वहां दिखाया वहा सब कुछ सच बता दिया लडके की मां ने करवाया है उसको कोई बीमारी नही है बास जो करवाया है उसने कैंसर का रूप लिया है हम ठीक कर देंगे
तुम उसको हमारे पास लेकर आओ पूजा में पैसे लगनेगे लेकिन जब उसको बताया उन्होंने कोई जवाब नही दिया में क्या कर सकती थी जितना
मेरे हाथ में था मेने किया लेकिन मेने जो रास्ता दिखाया वो नही चले
कहते है भगवान जब अपना हाथ देता है
साथ देने के लिए तो हमको वो हाथ पकड़ लेना चाहिए
नही सिर्फ अफसोस के कुछ नही रह जाता
थी हुआ उसने मेरी बात नही सुनी शनिवार को उसका बेटा खतम हो गया और रास्ते का कांटा हट गया लेकिन किसी का पति था किसी का बाप उसको नही देना था कुछ भी तो साफ मना कर देती लेकिन अपने बेटे को ऐसे मारने की क्या जरूरत थी
अब अपनी बहु के पीछे है तुमको कुछ नही देना साफ मना कर दो लेकिन किसी की जिंदगी के साथ मत खेलो बहुत से रिश्ते दाव पे लग जाते है
उस समय कुछ समझ नही आता जब आता हैं तब
सब कुछ खत्म हो जाता है
इंसान खुद के बनाए रिश्ते नही निभा पता
खुद का बेटा नहीं दिखता दौलत के आगे अंधे है
भगवान ऐसे मां बाप ऐसे रिश्ते दोस्त ना रहे तो अच्छा है हम अनाथ रह ले लेकिन मतलबी रिश्ता से आजाद है 🥺🥺🥺🥺
© hatho ki lakiren aur kuch nhi......