...

32 views

तेज़ाब...
@Pranil_Gamre
चहेरा की हसीनता देखकर उनको मुझपर दिल आया
अस्वीकार किया उनको तो उन्होंने तेजाब से जलाया

कहे दिया उन्होंने के मैंने उनके अहंकार को चोट पहुँचाई
यही वजह हैं उन्होंने मेरे चहेरे की मुस्कान चुराई

सचमुच प्यार होता मन मैं अगर तो ये अहंकार नहीं रेहता
इस तरह मेरी सूरत ख़राब करदेने का विचार ही मन मैं नहीं आता

देखने से डरती हूँ रोज मैं उस आईनेमे खुदको
घुट घुट मरती हूँ जब याद आती हैं वो...