...

4 views

मन का पंछी
मन का पंछी ना जाने किसी और जाए
अपने ही मन को कभी कभी हम समझ ना पाए
कैद इस पंछी को कितना भी करना चाहो
हर बार पिंजरा तोड़कर ये बाहर आए
इच्छाओं का अंबार लगा हैं मन के अंदर
सबको पूरी करने की अभिलाषा मन को खाए
दिमाग कहता हैं की बिना समझे मत कर इनका पीछा
मगर मन की आंखों पे बंधी हैं पट्टी उसे नजर ना आए
दिल और दिमाग के बीच ये द्वंद पुराना हैं
इच्छाओं के साथ साथ ये भी बढ़ता जाए
एक पल के लिए भी ये शांत ना बैठे
ज़िंदगी के हर पहलु पे चिंतन करता जाए


Related Stories