...

5 views

फूलो से सीखा
महकाना है तो महकना पड़ेगा , खुश करने के लिए खुद को खूबसूरत नही पर खुशबू से सराबोर कर देना है ।
हां आयेंगे बहुत से लोग पास , पर आयेंगे तो सिर्फ उस महक से फर्क नही पड़ता किस वजह से ।
ना मिलेगा पानी और ना मिलेगा वो तपते सूरज की छाव तब तक जिया भी ना लगे जीने में ।

हां कुछ अच्छा है पर कब तक , जब जुदा हो जाऊंगा अपने घर से तो कहा फेंका जाऊंगा अपने पूरे तन से ।
जिंदगी तो बड़ी खूबसूरत है पर सच्चाई तो बड़ी बदसूरत है , पर कोई अकेला नहीं बल्कि सब बदसूरत है ।

बस होता है तो काम बाद में सब बेकार है , फिर से पकड़ूंगा नही जड़ अगर मिला मुझे एक नया जीवन , काश बदसूरती ही निशानी होती ,जीवन तो कट जाता ।

#lifeanditsgoal
#bondingoflove


© ✍🏻💫its Anand Ujale✨♈