फूलो से सीखा
महकाना है तो महकना पड़ेगा , खुश करने के लिए खुद को खूबसूरत नही पर खुशबू से सराबोर कर देना है ।
हां आयेंगे बहुत से लोग पास , पर आयेंगे तो सिर्फ उस महक से फर्क नही पड़ता किस वजह से ।
ना मिलेगा पानी और ना मिलेगा वो तपते सूरज की छाव तब तक जिया भी ना...
हां आयेंगे बहुत से लोग पास , पर आयेंगे तो सिर्फ उस महक से फर्क नही पड़ता किस वजह से ।
ना मिलेगा पानी और ना मिलेगा वो तपते सूरज की छाव तब तक जिया भी ना...