...

16 views

ख्वाब में तुम
मेरे ख्वाब में
तुम कुछ ऐसे हो।
रोज़ बातें करती हूं तुमसे,
मेरे ज़हन में तुम्हारे प्यार
के कुछ तारीफे है;
जो बदलते रहते है मौसम के तरह।
सुबह होती है और मुझको लगता है,
दरवाजे पर खड़े हो तुम,
हाथों में दूध की थैली और...