इश्क़ करती है
____इश्क़ करती है 💗_____
आसमां को प्यारी
जैसे धरती है
वो ऐसा इश्क़
मुझसे करती है
मेरी सनम की आंखें
बड़ी नूरानी है
चेहरे पर तेज है उसके
बड़ी स्यानी है
सिम्पल सूट पहनती है
लिबास उसका साधा है
देखूं तो लगे जैसे
वो ही मेरी राधा है
और...
आसमां को प्यारी
जैसे धरती है
वो ऐसा इश्क़
मुझसे करती है
मेरी सनम की आंखें
बड़ी नूरानी है
चेहरे पर तेज है उसके
बड़ी स्यानी है
सिम्पल सूट पहनती है
लिबास उसका साधा है
देखूं तो लगे जैसे
वो ही मेरी राधा है
और...