...

134 views

इश्क़ करती है
____इश्क़ करती है 💗_____

आसमां को प्यारी
जैसे धरती है
वो ऐसा इश्क़
मुझसे करती है

मेरी सनम की आंखें
बड़ी नूरानी है
चेहरे पर तेज है उसके
बड़ी स्यानी है

सिम्पल सूट पहनती है
लिबास उसका साधा है
देखूं तो लगे जैसे
वो ही मेरी राधा है

और...