"मजदूर"
खेतों और खलिहानों में
मंदिर और मकानों में
सड़कों और दुकानों में
विक्षिप्त तन के छाले
महंगे पड़ते हैं निवाले।
फटे देह,फटे वस्त्र
धारण किए निर्माण अस्त्र
जेठ दुपहरी कुम्हलाए
कुआं खोदे दिवस प्रति
हलक अतृप्त मुरझाए।
ऊंची...
मंदिर और मकानों में
सड़कों और दुकानों में
विक्षिप्त तन के छाले
महंगे पड़ते हैं निवाले।
फटे देह,फटे वस्त्र
धारण किए निर्माण अस्त्र
जेठ दुपहरी कुम्हलाए
कुआं खोदे दिवस प्रति
हलक अतृप्त मुरझाए।
ऊंची...