संवर जाउँ
सूनी पड़ी दिल की गलियारा
ख़ामोश हुई बतिया
समेटे रखे है अरमान आँखों के
तू आए तो बाहों में बिखर जाउँ
धुँधला गया चेहरे का नूर
होंठो पे खिलती ना कलिया
देख लूँ एक बार जो सूरत तेरी
तो बिन शिंगार के भी सवँर जाउँ
तकती है राहों को बैचेन आँखे
सोने ना देती सर्द रतिया
आस मिलन की जिंदा 'प्रीत'
चाहत में तेरी मैं इतर जाऊँ
© speechless words
ख़ामोश हुई बतिया
समेटे रखे है अरमान आँखों के
तू आए तो बाहों में बिखर जाउँ
धुँधला गया चेहरे का नूर
होंठो पे खिलती ना कलिया
देख लूँ एक बार जो सूरत तेरी
तो बिन शिंगार के भी सवँर जाउँ
तकती है राहों को बैचेन आँखे
सोने ना देती सर्द रतिया
आस मिलन की जिंदा 'प्रीत'
चाहत में तेरी मैं इतर जाऊँ
© speechless words