...

1 views

तुम्हारा असर
Dear You❤️ #ss_life #truelove #love #lovequotes #sukoon #life #WritcoQuote #writco #writer #writcoapp
दुनिया के लिए मैं कभी बच्ची थी ही नहीं,
हर खुशी में भी एक कमी थी ही सही।
कभी रोशनी में भी अंधेरा सा था,
दिल में कुछ टूटे ख्वाबों का बसेरा सा था।

तुम आए तो हर रंग नया सा लगा,
जैसे बंजर जमीन पे बादल झुका।
तुम्हारी बातों ने सिखाया जीना,
हर दर्द को प्यार से समझाना।

तुमने कहा, "तुम भी हो खास,"
खोए जज्बातों को दिया नया आकाश।
तुमने छू...