...

10 views

भगत सिंह की इतिहास
दिनांक २७ सितंबर सन १९०७ को उस लड़के का जन्म हुआ;
जो आगे चलकर भगत सिंह के नाम से पूरे हिंदुस्तान में प्रचलित हुआ;
पंजाब के एक छोटे से शहर का बच्चा;
पूरे वतन में अपना छाप छोर गया;
बचपन से ही देश की आज़ादी चाहने वाला;
अपनी जवानी में ही सबको अलविदा कह गया;

आज़ादी के लिए इंकलाब ज़िंदाबाद का नारा लगाया;
अहिंसा का रास्ते से हटकर खुद की लड़ाई लड़ा;
वो कहता था जुल्म को बर्दास्त नहीं,उसके खिलाफ़ आवाज़ उठाया जाता है;
आज़ादी कोई भीक़ नहीं जो मांगी जाए,आज़ादी छिनी जाती है;
अपनी साथियों के साथ मिलकर "HSRA" नामक एक नई पार्टी का गठन किया;
और पंडितजी के दिशा पे चलकर उसे पूरे हिन्दुस्तान में फैला दिया;

दिल्ली के वायसरॉय कैबिनेट सभा में बॉम्ब फेंक कर अपना बहादुरी दिखाया;
और खुद ही अंग्रेज़ो...