...

28 views

तुम लड़की हो
तुम लड़की हो, याद रखना
जब तुम घर से बाहर निकलोगी,
लोग तुम्हें टेढ़ी‌ मेढ़ी नज़रों से देखेंगे,
लेकिन तुम रूकना मत!
लोग तुम्हारा पीछा करेंगे,
लेकिन तुम डरना मत!
लोग तुम्हें धमकी देंगे,
लेकिन तुम झुकना मत!
लोग तुम्हारे साथ गलत भी करेंगे,
लेकिन तुम चुप बैठना मत!
वरना तुम व्यर्थ हो जाओगी!
© Anu Bagre