...

5 views

न ख्यालों में न ख्वाबों में
न ख्यालों में न ख्वाबों में
न दर्द में न बरसातों में
तुम्हें दबा कर रखा हूं ए फूल
दिल कि किताबों में
न ख्यालों में ,,,,,

निहारता रहता हूं तुम्हें
मौसम में हवाओं में
जाओ तुम जहां जाना चाहती हो
तुम्हें पुकार लूंगा दुआओं...