मुझमें मेरा क्या है?
मैं दीवानी,
मैं मतवाली,
मैं बावली,
करती रहती नादानी।
फिर मुझको,
बताए जाते सलिखे।
सिखाए जाते तमाम उसूल।
लड़की मैं,
शादी से पहले
बेटी।
हकदार मेरे पिता।
शादी बाद
बहू।
मैं पत्नी,
हकदार मेरे पति।
कभी मायके,
कभी ससुराल,
मैं बेघर।
मेरा नाम,...
मैं मतवाली,
मैं बावली,
करती रहती नादानी।
फिर मुझको,
बताए जाते सलिखे।
सिखाए जाते तमाम उसूल।
लड़की मैं,
शादी से पहले
बेटी।
हकदार मेरे पिता।
शादी बाद
बहू।
मैं पत्नी,
हकदार मेरे पति।
कभी मायके,
कभी ससुराल,
मैं बेघर।
मेरा नाम,...