...

31 views

चन्द्र शेखर आज़ाद!
आओ आज सुनाता हूं कहानी ऐसे नायक की,
जिनका जुलाई 23, 1906 को जन्म हुआ,
जो थे भारतीय योद्धा बेबाक!

वो हैं मेरे आदर्श चंद्रशेखर आज़ाद,
उनके ख़्वाब थे हिन्दुस्तान हो जाए आज़ाद!

फिरंगी पुलिस कर्मियों से लड़ते-लड़ते,
जो शहीद हुए थे फरवरी 27, 1931 को अल्फ्रेड पार्क!

उनकी बलि को कौन भूल सकता है,
उन्होंने ख़ुद के कनपटी पे गोली दाग़ दी थी,
क्योंकि,उनका प्रण था कि फिरंगी पुलिस कर्मियों वो नहीं आएंगे हाथ!

असीम सलाम है उनको मेरा,
वो सबके दिलों में हमेशा के लिए रहते हैं याद!

वो हैं मेरे आदर्श चंद्रशेखर आज़ाद,
उनके ख़्वाब थे हिन्दुस्तान हो जाए आज़ाद!

#sonnet #hindipoems #life #Poetry #laipoem #truth #abdlife #life #abdrhy #abd_per
© Abdul Ahad GujBihari