...

13 views

ख़्वाबों से मेलजोल
#ख्वाबोंकीदुनिया

सोचा था जिसे ख़ुद का मसीहा
न जाने क्यों वही ज़िंदगी तबाह कर गया
हंसते खेलते दिल को मेरे
पल भर में यूं वीरान कर गया

टूट कर कुछ ऐसे बिखरने लगी मैं
जैसे शाख़ से टूटा पत्ता कोई
न जाने किस बात की सज़ा मिली मुझे
जग से अनजान मैं रहने लगी...