...

4 views

जितना पुण्य करोगे उतना ही लिखयेगा
जितना पुण्य करोगे भैया उतना ही लिखायेगा
पाप किया तो पुण्य के मटकी में से वो घट जाएगा

जोड़ जोड़ कर पुण्य कमाओ
पाप के पीछे मत भागो
विलासिताएँ छोड़ के भैया
विषय भोग को तुम त्यागो
मात पिता की सेवा कर लो वो ही बस रहजायेगा
जितना पुण्य करोगे भैया उतना ही लिखायेगा

क्यों जात पात का कंठी माला
गर्दन में लटकाए हो
हर मानव कर्तव्य विमुख हो
क्यों संकल्प उठाये हो
छोड़ो पाप की गठरी सर का बोझ कम जाएगा
जितना पुण्य करोगे भैया उतना ही...