...

20 views

मेरे यारों
मेरे यारों चाय के प्यालों
कहां छिप गए हो
हो गए है तुमसे मिले सालों
जिस दिन मिलोगे
पार्टी करेंगे यारों
धमाचौकड़ी मचाएंगे
तेरा दिमाग खाएंगे
मेरे यारों चाय के प्यालों
कहां छिप गए हो
हो गए है तुमसे मिले सालों
कान पकड़ डांट खिलवाएंगे
आंटी से खूब पिटवाएंगे
आखिर तू मेरा दोस्त है
कैसे भूले तू अभी होस्ट है
आ तो सही मिलने हमसे
पुराने दिन सब याद दिलाएंगे
मेरे यारों चाय के प्यालों
कहां छिप गए हो
हो गए है तुमसे मिले सालों.....।

-tj dhruw 😁