...

15 views

तुने भी न कहा कुछ मैने भी न कहा कुछ: गीत
तुने भी न कहा कुछ मैने भी न कहा कुछ
बस खामोशी रही हम दोनो में
पर आज ये हमने जाना है
के खामोशी भी इक हंगामा है

इक दर्द है सीने में और है भी नहीं
कुछ बात है जीने में और है भी नहीं
किस मोड़ पे चलते जाते हैं
हम छांव से जलते जाते हैं

हम होश में यूं तो रहते हैं सदा
पर मदहोशी रही हम दोनो में
तुने भी न कहा कुछ मैने भी न कहा कुछ
बस खामोशी रही हम दोनो में

आंखों में नज़ारे पलते हैं
कांटे भी कली से खिलते हैं
मुश्किल है हमारी मुहब्बत भी
बेरंग है सारी चाहत भी

कुछ चैन भी हासिल है हमको
कुछ बेताबी रही हम दोनो में
तुने भी न कहा कुछ मैने भी न कहा कुछ
बस खामोशी रही हम दोनो में

दुनिया को सुना पर दिल की नहीं
रस्ता भी नहीं मंज़िल भी नहीं
ये अपना सफर है सबसे जुदा
हम हैं भी कहां अब जाने खुदा

वो ही दुश्वारी लगती है अब
जो आसानी रही हम दोनो में
तुने भी न कहा कुछ मैने भी न कहा कुछ
बस खामोशी रही हम दोनो में


तुने भी न कहा कुछ मैने भी न कहा कुछ
बस खामोशी रही हम दोनो में

#इंतज़ार
© Ananya Rai Parashar