...

18 views

छोटी सी प्रेम कहानी!
🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹🌻🌹

हाँ मैं हूँ सीधा साधा, भोला भाला,
लगा पड़ा है मेरी अक्ल पे ताला।
जी रहा हूँ पल-पल इसी आस में,
कहीं तो होंगी, कोई तो होंगी मेरी तलाश में।

मैं बेकरार हूँ अपने सनम के दीदार को,
शायद वो भी बेचैन होगी मिलने अपने प्यार को।
अटकलें लगाता हूँ,वो ऐसी होगी वैसी होंगी,
ना जाने किस हाल में कहां और कैसी होंगी।
पर दिल कहता है, जहाँ भी है अच्छी होंगी,
लाड़ली होगी वो सबकी, ख्याल की सच्ची होगी।
ग़ुलाबी होंठ होंगे, बड़ी बड़ी काली आंखे...