तुम ही आना
*🖤❤🖤तुम ही आना🖤❤🖤*
*बहुत आई गई यादें,*
*मगर इस बार तुम्हीं आना।*
*ईरादे फिर से जाने के,*
*नहीं लाना तुम्हीं आना।*
एक खुबसूरत रिश्ता हैं हमारा,
एक अनोखा बंधन हैं हमारें दरमियाँ।
इश्क़ हैं यह जान गए हैं हम,
बस तेरी यादों के सहारे जी रहें हैं हम
*बहुत आई गई यादें,*
*मगर इस बार तुम्हीं आना।*
आज फिर बरसों बाद उसकी याद आ गई,
रातभर रोने के बाद एक मुस्कान लौट आई।
नहीं जानती थीं के खुदा फिर एक बार,
उसके पास ला रहा था मुझे।
*बहुत आई गई यादें,*
*मगर इस बार तुम्हीं आना।*
एक उदास दिल को सुकून मिल गया,
हाँ एक बार फिर सिर्फ उसी की वजह से मैं जी गई।
शायद उसकी याद न आती अगर,
तो खुद को कोस-कोसकर मर जाती मैं।
*बहुत आई गई यादें,*
*मगर इस बार तुम्हीं आना।*
मगर फिर उसकी याद आई,
और मेरी आत्मा को छु गई।
प्यार अधूरा था मगर सच्चा था,
शायद इसीलिए तो खुद खुदा ने भी उसकी याद दिलाई।
*बहुत आई गई यादें,*
*मगर इस बार तुम्हीं आना।*
बरसों पहले एक बार जीना भूल गई थी मैं,
तब उसीने आस बांधी थीं।
आज...
*बहुत आई गई यादें,*
*मगर इस बार तुम्हीं आना।*
*ईरादे फिर से जाने के,*
*नहीं लाना तुम्हीं आना।*
एक खुबसूरत रिश्ता हैं हमारा,
एक अनोखा बंधन हैं हमारें दरमियाँ।
इश्क़ हैं यह जान गए हैं हम,
बस तेरी यादों के सहारे जी रहें हैं हम
*बहुत आई गई यादें,*
*मगर इस बार तुम्हीं आना।*
आज फिर बरसों बाद उसकी याद आ गई,
रातभर रोने के बाद एक मुस्कान लौट आई।
नहीं जानती थीं के खुदा फिर एक बार,
उसके पास ला रहा था मुझे।
*बहुत आई गई यादें,*
*मगर इस बार तुम्हीं आना।*
एक उदास दिल को सुकून मिल गया,
हाँ एक बार फिर सिर्फ उसी की वजह से मैं जी गई।
शायद उसकी याद न आती अगर,
तो खुद को कोस-कोसकर मर जाती मैं।
*बहुत आई गई यादें,*
*मगर इस बार तुम्हीं आना।*
मगर फिर उसकी याद आई,
और मेरी आत्मा को छु गई।
प्यार अधूरा था मगर सच्चा था,
शायद इसीलिए तो खुद खुदा ने भी उसकी याद दिलाई।
*बहुत आई गई यादें,*
*मगर इस बार तुम्हीं आना।*
बरसों पहले एक बार जीना भूल गई थी मैं,
तब उसीने आस बांधी थीं।
आज...