...

36 views

!! Dil Tumhe Na Diya Hota !!
Sad 👀 Talks !!

@RAAM!!JAANE@

®️सुना हैँ बहुत मशहूर हो गए हो? 👏

ये कैसे नशे मे चूर हो गए हो? 🥂

क्या दौलत का लालच दे कर बहलाया हैँ? 👑

लगता तो नही यूही हमें भुलाया हैँ?🤔

@MEHBOOB@ किसने कहा
तुमसे किसी ने गलत बताया हैँ?🤦

हम तो हमेशा तुम्हारे साथ हैँ?🤝

आखिर क्यों नही तुम्हे बिश्बास हैँ?👀

क्यों मुंह बे बजह बनाया हुआ हैँ? 🙍‍♀️

क्यों नाक पर गुस्सा चढ़ाया हुआ हैँ? 😡

अरे जान बस कुछ दिन की ही तो दूरी हैँ?🙅‍♀️

पर आज मिलना हमारा बहुत जरूरी हैँ? 💃

@DAD@

पापा ने रिश्ते की बात चलाई हैँ?🧕
2 महीने मे शादी होंगी कहकर लड़के की फोटो दिखाई हैँ?👰

®️बहुत खूब जनाब खबर बहुत जल्दी सुनाई हैँ?👏

गर ऐसा था तो पहले बताया होता?🤔

ऐसे तो ना सवाले जुदाई उठाया होता?🙏

तो क्या सच मे अब दूर चले जाओगे? 👣

अब ऐसे भी हम पर जुल्म ढाओगे? 😞

बताओ ना कभी कभी तो मिलने आओगे?🤗

या सच मे हमें भूल जाओगे?👨‍❤️‍💋‍👨

@G@ तुमको भुला कर जीने से मरना क़ुबूल हैँ?🙍

और कुछ खास नही बिन तेरे सबकुछ फ़िज़ूल हैँ?🖕

@RAAM@

®️अच्छा सब कुछ फ़िज़ूल हैँ ✔️

तो फिर हमसे दूर जाने का ये इरादा कैसा? 👥

क्या रक़ीब से किया हैँ कोई वादा ऐसा?🤝

तो फिर क्यों दूर दूर से होते जा रहे हो? 👀

क्या रक़ीब के लिए हम से दूरी बना रहे हो? 🚶‍♂️

@M@ ये क्या कह रहे हो तुम हमारी मज़बूरी क्यों नही समझ पा रहे हो?🙇‍♀️

क्या बेबफाओ की महफ़िल मे हमारी भी बात आई हैँ?🥃

जो हम पर भी आज ऊँगली उठाई हैँ? 👈

जनाब लगता तो नही तुम घर पर जा रहे हो? 💒

क्या मैखाने से सीधे हमारे घर आ रहे हो? 🍻

@RAAM@

®️वाह जनाब वाह क्या बाते बना रहे हो? 👏

गर भूल पाता पीकर तो कब का भुला दिया होता?🍺

ये तो नशा तुम्हारा हैँ गर होते कही शोकीने मयखाना तो ये दिल तुम्हे ना दिया होता? 💝💝💝💝💝💝💝💝
@R.J@
®️












© RJ