...

8 views

तलाश
लाचार परिंदे,
कैद में रखे,देख दरिंदे।
करते विचार,
कोपभाजन का बने शिकार।

सहें शिकस्त,
गिड़गिड़ाये हर वक्त।
मजबूत पकड़,
रूढियों ने लिया बस जकड़।

तकदीर सोई,
हमदर्द न मिला कोई।
कैसे उड़ पायें,
कतरे पंख की मिलीं सजायें।

जारी है तलाश,
हों चाहे कितने हताश।
नहीं डगमगाये,
हौसलों संग रिश्ते हैं बनाये।

© Navneet Gill