"""आड़ू""""

मेरे मामा के बगीचे में लगे बहुत से पेड़,
आड़ू नासपाती,खुमानी, पुलम और बेर।
कोई नासपाती को ललचाये ,
तो कोई बेर ,पुलम को चाहे।।
मुझसे जब मामाजी पूछें,
तुम बोलो क्या चाहते हो?
मैं और सब-कुछ मना कर दूँ,
माँगू सिर्फ आड़ू और कभी बेर।।
बोले मामू इन आड़ू में ,ऐसा क्या है,बतलाओ,
जो तुम सब-छोड़कर बस इनको ही खाते हो ।।
मीठे -मीठे रस से भरे ,
बस एक दो निवाले में खत्म।
लाल-हरे , यह मेरे मन को...