
18 views
एक लड़की की दास्ता........
समझ नहीं आता सारे नियम
हम लड़कियों के लिए ही
क्यू बनाएं जाते हैं,
यहां न बैठो,उससे न बोलो,
अरे-अरे जरा धीरे बोलो
लड़की हो तुम जरा ख्याल ये रखो,
ये सीख लो, वो सीख लो
जाना हैं तुम्हें किसी और के घर
क्युकी बेटियां हैं पराया धन,
आख़िर क्यों हमे ही
सिर्फ ये सीख दी जाती,
लड़कों को क्यो नहीं समझाया जाता
बेटा तू भी कुछ सीख लें घर के काम,
जीवन तुम दोनों का हो जायेगा आसान,
और सीख ले करना औरत का सम्मान,
न करना कभी तुम उनका अपमान,
उनके काम की तुलना खुद से न करना तुम
मैं बाहर जाता कमा कर लाता
और तुम दिन भर घर में करती
रहती आराम।
Pooja Sharma
© Pooja Sharma (Janu)
हम लड़कियों के लिए ही
क्यू बनाएं जाते हैं,
यहां न बैठो,उससे न बोलो,
अरे-अरे जरा धीरे बोलो
लड़की हो तुम जरा ख्याल ये रखो,
ये सीख लो, वो सीख लो
जाना हैं तुम्हें किसी और के घर
क्युकी बेटियां हैं पराया धन,
आख़िर क्यों हमे ही
सिर्फ ये सीख दी जाती,
लड़कों को क्यो नहीं समझाया जाता
बेटा तू भी कुछ सीख लें घर के काम,
जीवन तुम दोनों का हो जायेगा आसान,
और सीख ले करना औरत का सम्मान,
न करना कभी तुम उनका अपमान,
उनके काम की तुलना खुद से न करना तुम
मैं बाहर जाता कमा कर लाता
और तुम दिन भर घर में करती
रहती आराम।
Pooja Sharma
© Pooja Sharma (Janu)
Related Stories
23 Likes
8
Comments
23 Likes
8
Comments