मेरा दोस्त
एक दोस्त ऐसा मिला हमे,
जो सबसे अलग और खास मिला हमे।
मेरी उदासी पर मुझे हंसाया करे,
कभी चोर कहे तो कभी cadburry बुलाया कर,
मेरी हर नादानी को उठाए सराखों पर,
जैसे उसे हम मिलें हो लाखों में एक।।
वो भूल जाए मेरा नाम
और नए नए नामों से पुकारे मुझे,
मेरी हर शरारत में मुस्कुराता वो,...