...

8 views

दोस्ती
जिंदगी को खूबसूरत बनाने के लिए जीवन मे एक सच्चे दोस्त होना जरूरी है।

आज मे आपको अपनी दोस्ती की कहानी सुनाती हूं।
जिंदगी मे temporary दोस्त तो बहुत आए और गए
मेरा बचपन से हि कोइ ऐसा खास दोस्त नही था।

जिसने मुझे best friend कहा हो मेरे दिल से भी किसी के लिए जैसे मे best friend कहू ऐसी आवाज भी नहीं आई।
एसा नहीं है कि मे दोस्त नही बनाना चाहती थी लेकिन कोई जिन्दगी मे ऐसा आया भी नही लोगो का pyar me breakup होता मेरा दोस्ती मे हुआ है।

मुझे भी अच्छा लगता है और की तरह दोस्त बनाना उसके संग हंसना मुस्कुराना लेकिन…...!
डर लगता था कि पता नहीं इस दोस्तो की क्या कीमत चुकानी पड़ जाए ।

लेकिन जैसे जैसे मे बड़ी हुई दिल मे सवाल कि एक किताब लिख गया था बहुत सी बाते थी
जो कहना था कैसी से और किसी ऐसे से कि दिल का बोझ हल्का कर लू उसको बता कर लेकिन जिंदगी मे कभी ये डर या अफसोस न रहे कि शायद मुझे नही...