
5 views
किरदार...
दोस्त मैंने जिंदगी का हर किरदार पूरी
शिद्दत से निभाया है
फिर भी हर किसी ने पता नही क्यू गुनहगार
मुझे ही ठहराया है
हर एक की ज़िंदगी मैंने रंगो से भर दी
पर खुद को हमेशा बेरंग ही पाया है
हर उंची आवाज पर थोड़ा चुप क्या रहा
सभी ने मुझे तन्हा ही बनाया है
थोडा उभर कर बाहर आना चाहा तो
इल्जाम लगा कर फिर पीछे बिठाया है
ऐसे ही मेरी हर एक खुईशो को और मेरे
किरदार को दफनाया है
बहुत कोशिशो के बाद ही आखिर में
मुझे जिन्दा ही लाश बनाया है।...✍🏻
jaswinder chahal
28/9/2023
© All Rights Reserved
शिद्दत से निभाया है
फिर भी हर किसी ने पता नही क्यू गुनहगार
मुझे ही ठहराया है
हर एक की ज़िंदगी मैंने रंगो से भर दी
पर खुद को हमेशा बेरंग ही पाया है
हर उंची आवाज पर थोड़ा चुप क्या रहा
सभी ने मुझे तन्हा ही बनाया है
थोडा उभर कर बाहर आना चाहा तो
इल्जाम लगा कर फिर पीछे बिठाया है
ऐसे ही मेरी हर एक खुईशो को और मेरे
किरदार को दफनाया है
बहुत कोशिशो के बाद ही आखिर में
मुझे जिन्दा ही लाश बनाया है।...✍🏻
jaswinder chahal
28/9/2023
© All Rights Reserved
Related Stories
9 Likes
1
Comments
9 Likes
1
Comments