...

11 views

"कोरोना संग्राम"
स्वछता की धार,
सुरक्षित दूरी का वार ,
बेवजह की भीड़ के बहिष्कार से,
कोरोना मर सकता है,
स्वच्छता की तलवार से।।

परिधान में सफाई,
आंखों में चमक लाई,
हाथों की धुलाई बार-बार से,
कोरोना मर सकता है ,
स्वच्छता की तलवार से।।

आँख, नाक,कान को ढकने से न चूकना,
सार्वजनिक स्थल पर यहाँ वहाँ ना थूकना,
आठों पहर सामाजिक दूरी के व्यवहार से,
कोरोना मर सकता है,...