आईना ! जिंदगी का सच
@awaaz645
कोई एक पल जिंदगी का रुख बदल देता है
तो कोई एक पल हमें इतना तोड़ देता है
कोई एक पल जन्नत से मिला देता है
तो कोई एक पल सब कुछ छीन लेता है
कोई एक पल जहान की सारी खुशियाँ दे देता है
तो कोई एक पल मौत से भी बत्तर जिंदगी दे देता है
जिंदगी तो उस सागर कि ऊँची नीची लहरों की तरह है
जो बहुत शोर के साथ ऊँची उठकर आती है
तो एक पल में सब कुछ बहा कर वीरान रेत छोड़ जाती है
फिर किस बात का घमण्ड करना है
क्यों खुद को किसी से कम या ज्यादा समझना है
एक मिटटी के पुतले होकर घमण्ड ऐसा दिखाते है
पल का पता नहीं अरसों का वादा निभातें हैं
फिर इस कुछ पल की जिंदगी में
क्यों उदास होकर जीना है
क्यों दुःख में डूबे ही रहेना है
मत छोड़ तू जिंदगी का साथ
जिंदगी बहुत हसीन है
बस तू थाम ले अपना खुद का हाथ
माना कि आज घोर अँधेरा है
पर क्यों भूल जाते हो
हर अँधेरी रात के बाद फिर एक नया सवेरा है
हर अँधेरी रात के बाद फिर एक नया सवेरा है
कोई एक पल जिंदगी का रुख बदल देता है
तो कोई एक पल हमें इतना तोड़ देता है
कोई एक पल जन्नत से मिला देता है
तो कोई एक पल सब कुछ छीन लेता है
कोई एक पल जहान की सारी खुशियाँ दे देता है
तो कोई एक पल मौत से भी बत्तर जिंदगी दे देता है
जिंदगी तो उस सागर कि ऊँची नीची लहरों की तरह है
जो बहुत शोर के साथ ऊँची उठकर आती है
तो एक पल में सब कुछ बहा कर वीरान रेत छोड़ जाती है
फिर किस बात का घमण्ड करना है
क्यों खुद को किसी से कम या ज्यादा समझना है
एक मिटटी के पुतले होकर घमण्ड ऐसा दिखाते है
पल का पता नहीं अरसों का वादा निभातें हैं
फिर इस कुछ पल की जिंदगी में
क्यों उदास होकर जीना है
क्यों दुःख में डूबे ही रहेना है
मत छोड़ तू जिंदगी का साथ
जिंदगी बहुत हसीन है
बस तू थाम ले अपना खुद का हाथ
माना कि आज घोर अँधेरा है
पर क्यों भूल जाते हो
हर अँधेरी रात के बाद फिर एक नया सवेरा है
हर अँधेरी रात के बाद फिर एक नया सवेरा है