...

7 views

दर्द
जिंदगी में दर्द हो तो जिंदा हो तुम
उस दर्द को सहता जख्मी परिंदा हो तुम
माना की ये दर्द बड़ा गहरा है।
इस दर्द को सीने में दफन करने का मौका भी सुनहरा है।
इस दर्द में खुद को तपने तो दो
इस दर्द में जरा खुद को दहकने तो दो
इस दर्द को जरा ज्वालामुखी बनके फटने तो दो।
ना जानें क्यों सहमे सहमे से रहते हो ।
नसीब खराब हैं क्योंकि दर्द बेहिसाब है कहके क्यों छाती पीटते हो।
क्या हुआ अगर नसीब में दर्द है क्यों भूल जाते हो की तुम भी एक मर्द हो।
जब सवाल मर्दानगी पे हो तो उसका जवाब दीवानगी से दो।
इस जीवन में कायरों का कोई जगह नहीं।
जीवन में अगर संघर्ष ना हो तो जिंदगी का कोई मजा नही।
दर्द के बेड़ियों में बंध जाओ
इस से अच्छा कोई सजा नहीं।
इस जीवन में कायरों का कोई जगह नही
जीवन में अगर संघर्ष ना हो तो जिंदगी का कोई मजा नहीं।



© aman 8111819@