...

5 views

रात से घबराना नहीं
देखो तुम निराश हो
हताश हो
हैरान हो
या परेशान हो
जो भी हो
पर नाकाम ना हो
मुश्किलें आती है तो आये
परेशानी जितनी भी हो
तुम ना घबराओ
देखो चुनौतियों में भी एक बात है
बुरे वक़्त में भी कुछ ख़ास है
जैसे तीखे के बाद मीठा भाता है
जैसे दिन के बाद रात आता है
पर रात से घबराना नहीं
रात काली हो तो पता है ना...