...

14 views

अभी भी वक्त है तेरे पास🌍

अभी भी वक्त है तेरे पास,
तू सुधर जा ऐं इंसान।
पर्यावरण के साथ तू,
अब मत कर और खिलवाड़।।

जरा से धन के लालच में,
तूने काट दिए पेड़ हजार।
अभी भी वक्त है तेरे पास,
तू सुधर जा ऐं इंसान।।

इतना प्रदूषण फैला कर भी,
तू पूछा क्या गलती है मेरी भगवान।
अभी भी वक्त है तेरे पास,
तू सुधर जा ऐं इंसान।।


-Written by__TULIKA SRIVASTAVA
© All Rights Reserved
© Tulikawrites