...

2 views

मेरी मुझसे यही गुहार है
खुद में ढलने का हमने यूं ठाना
क्यूं भागू जहां मे जब मुझमें ही पूरा जमाना
मेरे रंग को मैने अब करीब से जाना
हर रंग का भाव मुझ में मैंने पहचाना
किताब सी गहरी मेरी जुबान का कहना जो माना
खुद में ढलने का हमने यूं ठाना
बहुत दौड़ लगाई अब ठहर का मतलब जाना
फूलों को देखा बहुत खुशबू को अब करीब से जाना
बालों की भीनी खुशबू में अपनी मुस्कान पाना
आईने में झलकती परछाई को हिम्मत देना जाना
खुद में ढलने का हमने यूं ठाना
................
अंजलि राजभर