...

1 views

श्री हनुमान जन्मोत्सव
महाबीर बजरंगबली, महाबली बजरंगबली ।
सब देवन में महाबली, महाबीर बजरंगबली ।।
सब अंग सुडौल गठीले थे, बाल समय रवि लीले थे ।
सूर्य नारायण कांख रखे, धवलागिरि को हाथ रखे ।
श्री राम नाम रटते -रटते , कई अलौकिक कार्य किए ।।
सिंधु लांघ लंकिनि मारा, सोने की लंका जारा ।
अहिरावण को संहारा, भक्त विभीषण को तारा ।।
सीता माता के प्यारे, अजर अमर का वर पाए ।
श्री राम के भक्त बड़े न्यारे, छाती फाड़ के दिखलाए ।।
जब वाण लगा उर लक्ष्मण के, थे मूर्छित भूमि पे पड़े हुए ।
उन्हें हिला न पाया दुश्मन दल, तुम रामादल में ले आए ।।
फिर रातों-रात संजीवनी लाकर, श्री राम की खुशियाँ लौटाए ।
श्री राम के काज न होते पूरे, तुम बिन हे बजरंगबली ।।
जयश्री राम जय हनुमान ।।
श्री हनुमान जन्मोत्सव की हार्दिक बधाई और शुभकामनाये ।© Nand Gopal Agnihotri