...

4 views

अक़्सर मैं ...
बातें करना अच्छा लगता है मुझे
यह अलग बात है कि अक़्सर मैं ख़ामोश रह जाती हूँ
लफ़्ज़ों की कारीगरी नही आती मुझे
यह अलग बात है कि अक़्सर मैं कागज़ों को रंग जाती हूँ
रवायत ए मोहब्बत ख़ूब निभाया है हमने
यह अलग बात है कि अक़्सर मैं तुमसे यूँ ही लड़ जाती हूँ
थोड़ा बचपना, थोड़ी शरारतें है मुझमें शायद
यह अलग बात है कि अक़्सर मैं जिम्मेदारी निभा जाती हूँ
क़िताबों की महक में कुछ ख़ास बात तो नहीं
यह अलग बात है कि अक़्सर मैं उनमें ग़ुम सी हो जाती हूँ
स्याह हरफ़ों के यह शहर अपना सा लगता है
यह अलग बात है कि अक़्सर मैं यहाँ अनजान बन जाती हूँ
हाँ, बातें करना बेहद अच्छा लगता है मुझे
यह अलग बात है कि अक़्सर मैं अकेली बोलती रह जाती हूँ