...

5 views

पुष्पों_के_गुप्त_रहस्य
#पुष्पों_के_गुप्त_रहस्य


1.

रंग-बिरंगे हैं ये फूल, सुगंधित और अनमोल, छिपे हैं इनके अंदर, कई गुप्त रहस्य अद्भुत अनोखे.

2.

मधुमक्खी इनके पास आती, रस पीकर उड़ जाती, फूलों को छूकर जाती, परागण का काम कर जाती.

3.

रंग बदलते हैं ये फूल, सुबह खिलते और शाम को मुरझाते, जीवन का चक्र समझाते, जन्म और मृत्यु का दर्शन कराते.

4.

देवताओं को चढ़ाए जाते, प्यार का प्रतीक माने जाते, सुंदरता का सार माने जाते, हर खुशी-गम में साथ निभाते.

5.

फूलों से सीखें हम सब, रंग-बिरंगी हो जीवन की डगर, सुगंधित हो हर पल, खुशियों से महके जीवन का हर रंग.


© All Rights Reserved