...

2 views

काश
काश तुम मुझसे कभी मिले ही ना होते ,काश तुमने इतनी सारी बातें मुझसे की ही ना होती, काश तुमने मुझे खुद पर यकीन करने को ना कहा होता, काश मुझे तुम्हारी बातों पर यकीन ना हुआ होता, काश जिस समय मुझे अपनी ज़िन्दगी में कोई नहीं चाहिए था तब तुमने ज़िन्दगी में आने की ज़िद ना की होती, में कभी तुम्हे छोड़ कर नहीं जाऊंगा काश ये बात तुमने कभी की ही नहीं होती,
काश तुमने इतना हक़ ना जताया होता, इतना अपनापन तुमने दिखाया ना होता, काश तुमने झूठे प्यार का दिखावा ना किया होता,काश मुझे तुम पर कभी ऐतबार हुआ ही ना होता,
काश में यह समझ पाती तुम हमारे रिश्ते से तंग आ गए हो, काश तुम्हरी असलियत में वक़्त पर देख पाती,काश में खुद को संभाल पाती, काश मुझे तुम्हारी आदत ना हुई होती, काश तुमने मुझे मेरा हाथ छोड़ने की वजह बताई...