यकीन क्यूँ है.
गुजर गयी चाँदनी ठहर गयी हर शमा
ना मिल पाये दो दिल खामोश आसमान
ना शिकवा रहा किसी से अब ना शिकायत
गुजर गया यूँ ही मेरे गम का अब कारवाँ
कहने की सी है मोहब्बत सिर्फ पन्नों पर
मगर कहाँ है जिंदगी मेरी है सिर्फ दास्तान
वो आएगा पता है किसी रोज मुझको ढूंढने
यकीन है क्यूँ इतना क्या सच में है उसमे वफ़ा
कभी सोचते थे दिल में ना बसाएंगे किसी क़ो
क्यूँ इस कदर थी चाहत खुद भी है हम हैरान
कभी कदर होगी उसको हमारी पता नहीं
मगर जब होगी तब छोड़ जायेंगे ये जहाँ.
© Rashmi Garg
ना मिल पाये दो दिल खामोश आसमान
ना शिकवा रहा किसी से अब ना शिकायत
गुजर गया यूँ ही मेरे गम का अब कारवाँ
कहने की सी है मोहब्बत सिर्फ पन्नों पर
मगर कहाँ है जिंदगी मेरी है सिर्फ दास्तान
वो आएगा पता है किसी रोज मुझको ढूंढने
यकीन है क्यूँ इतना क्या सच में है उसमे वफ़ा
कभी सोचते थे दिल में ना बसाएंगे किसी क़ो
क्यूँ इस कदर थी चाहत खुद भी है हम हैरान
कभी कदर होगी उसको हमारी पता नहीं
मगर जब होगी तब छोड़ जायेंगे ये जहाँ.
© Rashmi Garg