कठिनाई जीवन की
ना जाने कितनी कठिनाई आती है इस जीवन के रास्ते,
कुछ ना कुछ हम करते है उनसे पार हो जाने के वास्ते,
जब ठान लो उनसे लडने की वो खुद ही दूर हो जाएगी,
तुमसे फिर से भिड़ने को वो भी अब शरमाएगी।।
कुछ ना कुछ हम करते है उनसे पार हो जाने के वास्ते,
जब ठान लो उनसे लडने की वो खुद ही दूर हो जाएगी,
तुमसे फिर से भिड़ने को वो भी अब शरमाएगी।।