...

5 views

जिंदगी
वो जब स्कूल से घर जाते ही उसे गले लगा लिया
वो पूछ रही थी हुआ क्या है
कारण भी बताया उसे...
वो कह रही थी की उमर है तुम्हारी
दोस्त खोने कि कोई नयी बात नहीं है
ये दौर सबकी जिंदगी में आता है
मतलबी दोस्तों को जिन्दगी से
निकाल जाता है
रोने वाली बात नहीं है
जिंदगी   में अभी और भी लोग मिलेंगे और बिछड़ेंगे
कोई  बड़ी बात नहीं है
जिंदगी में लड़ना सीखो
कदम कदम पर इम्तेहान लेती है
जिंदगी मुश्किल नहीं है
और सुन
बेटी हैं तू मेरी कमजोर नहीं है ।
© Anupriya sharma