...

4 views

#शेर
शेर कहांँ समुह का हिस्सा होता है
वह तो अकेला ही काफी है
मत सोच तुम अकेले हो
कहां कुछ कर पाओगे
शेर अकेले ही शिकार करता है
वह कहां दुसरों कि साथ शिकार करता है,
जो पसंद है उसे खाता है,दुसरों कि फेंके टुकड़े कहां उसे पसंद होता हैं ...
मत सोच तुम कुछ कर सकते नहीं
मैं अकेला क्या कर पाऊंगा
अपनी सोच को बदल जरा, तुम इस दुनिया में
अकेले आए अकेले जाना फिर क्यों घबराना
इतिहास रचने वाले भी अकेले ही होते हैं
फिर तुम क्यों डरते हो, तुम भी इतिहास रच
पाओगे दुनिया में अपनी पहचान कर पाओगे...
किसी की सोच से कहा खुद को निखार पाना है
अपनी सोच को बदल कर खुद में निखार पाना है, जो तुम से बातें करना भी कहाँ अच्छा लगता था , तुम्हें देख कर जो रास्ता बदल जाते थे, खुद को बंद कमरे में ना बंद कर , तुम्हें खुली हवा में सांस ले पाना है,
तुम्हें नामुमकिन सी लगने वाली अपनी काबिलियत, दूसरों को काबिल होकर दिखाना है, अपनी काबिलियत से ज़माने को हक्का-बक्का कर जाना है।
© mmmmalwinder