...

19 views

SUSHANT- A TRUE FIGHTER
पहले इरफान, फिर ऋषि, अब सुशांत;
धीरे धीरे सब चलने लगे है;
पता नहीं ऐसा क्या हुआ है;
कि सबका बुलावा आने लगा है;
इरफान और ऋषि को तो बिमारी ने मार दिया;
पर सुशांत तुमने खुद ये क्या कर दिया;
रोना तो तब भी आया था और आज भी आ रहा है;
पर सुशांत का बात ही कुछ और था;
एक छोटे से शहर का लड़का अपने सपनों को देखा;
और उस सपने के चलते अपनी ज़िन्दगी का रास्ता ही बदल दिया;
16 साल की उम्र में अपनी मां को खों दिया;
पर एक एक कर अपने सपनों को बुनता चला गया;
पड़ाई में इतना तेज कि दिल्ली इंजीनियरिंग में दाखिला हों गया;
पर उसकी हाथ की लकीरें तो कुछ और ही किस्मत लिख रहा था;
किसको पता था कि पवित्र रिश्ता जैसे सीरियल में काम करने वाला एक लड़का;
किसी दिन एक महानायक की आत्मकथा का अभिनय करने वाला था;
वो मुस्कुराता हुआ चेहरा जिसने ज़िन्दगी में कभी हार नहीं माना;
पता नहीं आज ऐसा क्या हुआ कि अचानक हम सब को छोड़ कर चला गया;
आज सब तुम्हारी बात कर रहे है, कल को शायद कोई ना करें;
पर यकीन मानो तुम्हारी कामयाबी की कहानी को हम कभी भूल नहीं पाएंगे!

RIP SUSHANT
I ALWAYS LOVE YOU