वक़्त by MoonsFeeling
वक्त गुजारा है मैंने
तेरे साथ बड़ी शिद्दत से
अपने वक्त से लोगों को किनारा करके,
और आज तू मुझे छोड़ कर जा रही हैं
मुझे बेसहारा करके
मुझे बेसहारा करके....♍
कुछ चंद खुशियां पाने के लिए
इस दिल ए नादान को छोड़ कर,
तु आज कल इस शहर ए वफा में
नया दिल ढूँढ रही हैं,
मेरे साथ उम्रो का वादा करके
मेरे साथ उम्रो का...
तेरे साथ बड़ी शिद्दत से
अपने वक्त से लोगों को किनारा करके,
और आज तू मुझे छोड़ कर जा रही हैं
मुझे बेसहारा करके
मुझे बेसहारा करके....♍
कुछ चंद खुशियां पाने के लिए
इस दिल ए नादान को छोड़ कर,
तु आज कल इस शहर ए वफा में
नया दिल ढूँढ रही हैं,
मेरे साथ उम्रो का वादा करके
मेरे साथ उम्रो का...