...

5 views

मस्तानों की होली
मस्तानों की होली:-
लो निकल पड़ी हैं सबकी टोली । (डॉ. श्वेता सिंह )
क्या बच्चें, क्या बूढ़े हैं बने सब हमजोली ।
हैं भरी पड़ी रंगों से हमारी खोली ।
लो निकल पड़ी हैं सबकी टोली ।
लो निकल पड़ी हैं हम मस्तों कि टोली।
होली है भाई होली है,
बुरा ना मानो होली है ।
मौज - मस्ती से भरी ये होली है ।
फिर से सजेगी रंगों की महफिल ,
फिर से पड़ेगी शरीर पर गुब्बरों वाली गोली ।
होली हैं भाई होली...