शिद्दत से इश्क़ करेंगे
देखो तुम्हारे जाने पर भी ये जिंदगी थमी नही
सबकुछ है मेरी पास ,कोई कमी नहीं!
तेरी यादों को अपनी जहन से निकाल फेका है
खिलखिला उठी है आँखो भी
आँखों में कोई नमी भी नहीं
जिंदगी के इस सफर में अकेला ही निकल पड़ा हूँ मैं
जहाँ छोड़ा था उस जगह से अब चल पड़ा हूँ मैं
अब...
सबकुछ है मेरी पास ,कोई कमी नहीं!
तेरी यादों को अपनी जहन से निकाल फेका है
खिलखिला उठी है आँखो भी
आँखों में कोई नमी भी नहीं
जिंदगी के इस सफर में अकेला ही निकल पड़ा हूँ मैं
जहाँ छोड़ा था उस जगह से अब चल पड़ा हूँ मैं
अब...